तेमजेन इमना अलोंग कोन है? Temjen Imna Along Biography In Hindi

Temjen Imna Along Biography, Wikipedia, Wife Name, Age, Dob, Family, Religion, Networth, Qualification.

दोस्तों कुछ दिनों से सोशल मीडिया और न्यूज़ की सुर्खियों में एक नाम बहुत छाया हुआ है Temjen Imna Along मित्रो यह नाम सोशल मीडिया पर और गूगल पर लोग काफी सर्च कर रहे है पर लेकिन क्यों? बता दे मित्रो Temjen Imna Along नागालैंड [ Nagaland ] के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री है इनका एक पुराना विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे यह बताते है जब वह ताजमहल देखने आये तो उनको अनुभव केसा रहा यह बता रहे है। दोस्तों वायरल विडियो में तेमजेम की शुद्ध हिंदी को ढेक खुस हो रहे है ओर उनकी तारीफ भी कर रहे है।

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हमरी वेबसाइट Darkvilla में आज हम बात करने वाले है Temjen Imna Along के बारे में। आज के आर्टिकल में हम Temjen Imna Along Biography in Hindi के बारे में जानेंगे और उनसे जुड़े रोचक तथ्य साझा करेंगे तेमजेन के बारे में जानने के आर्टिकल को पूरा।

Temjen Imna Along Biography

Full Name Temjen Imna Along Longkumer
Nick NameTemjen
Age41 years
D.O.B25 November, 1980
Place of BirthNagaland
ProfessionPolitician
ReligionHindu
QulificationGraduated

दोस्तों जैसे की हमेंने पहेले बताया Temjen Imna Along हमारे देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के Minister of Higher and Technical Education के मंत्री है इसके साथ साथ यह Bharatiya Janata Party के State President है। साल 2018 में नागालैंड के अलोंगटाकी विधान सभा छेत्र से वहा की जनता ने उनको अपना विधायक चुना।

Temjen Along का पूरा नाम Temjen Imna Along Longkumer है, इनका जन्म 25 नवंबर 1980 को नागालैंड में एक सामान्य परिवार में हुआ। इस समय वह 41 वर्ष के है। Temjen का पालन पोषण ओर प्रारंभिक शिक्षा नागालैंड में ही हुई है हलाकि North -East होने के बाबजूद यह हिंदी काफी अच्छी बोल लेते है।

यह भी पड़े:

Dev Pagli Biography

Suumit Shah Biography [Dukaan]

How to Delete Autodesk Account [ Best Method ] in 2022

Temjen Along ने प्री-यूनिवर्सिटी से 12th की पढाई Commerce से की है। इसके बाद तेमजेन ने अपना ग्रेजुएशन नागालैंड के दीमापुर के सिटी कॉलेज ऑफ ऑर्ट्स एंड कॉमर्स से किया। ग्रेजुएशन के इन्होने अपना बिज़नस शुरू किया। बिज़नस में सफल होने के बाद इन्होने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया।

ताजमहल का किस्सा-

जब तेमजेन साल 1999 में आगरा में स्थित ताजमहल देखने गए थे तो वह पर लम्बी लाइन लगी हुई थी जहा पर उन्हें काफी देर तक काउंटर की लाइन में लगना पड़ा इस बीच 2 लोगो ने मुझे लाइन से निकाल कर दूसरी लाइन में खड़ा कर दिया, जब मेने इसके बारे पूछा तो उन्होंने कहा ताजमहल देखने के 20 डॉलर लगेंगे। वह बताते है 20 डॉलर उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखे थे शयद वह मुझे कोई चाइनीज़ या विदेशी समज रहे थे। उन्हें उन दोनों गार्ड को समझाने पड़ा की कोई विदेशी नहीं हू बल्कि हिन्दुस्तानी हू और नागालैंड से हू। काफी देर तक उन्हें समज नहीं आया कोनसा लैंड  स्विट्जरलैंड (Switzerland) या फिनलैंड (Finland) दोस्तों आज का दिन और वो वाला दिन कभी भूलते।

छोटी आंख के फायदे-

वायरल विडियो में तेमजेन छोटी आँख के फायदें मजाकिए में बताये:- अक्सर लोगो द्वारा नार्थ इंडियन की छोटी आँख का मजाक उड़ाया जाता है इसके जवाब में मजाकिए अंदाज़ में वह बताते है “मेरी आँखें छोटी हैं परन्तु मैं सब कुछ पूरा और साफ़ देख सकता हूँ” और उन्होंने छोटी आंख के फायदे बताये छोटी आंख होने के काफी फायदे है “आंख के छोटे होने से इनमे गंदगी कम जाती है” और यदि कोई भाषण ज्यादा लम्बा चल रहा हो तो आप सो भी सकते है पर लोगो को लगेगा आप जाग रहे हो। भाषण समाप्त होने “भारत माता की जय” का नारा लगाते हसने लगते है।

Temjen की Wife वाला किस्सा-

वेसे बता दे छोटी आंख वाले Temjen Imna अभी अविवाहित हैं। वैसे वह अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते है और लोग भी उन्हें खूब पसंद भी करते है। अपने ट्विटर account से एक स्क्रीनशॉट शेयर करते है जिसमे लोग उनकी वाइफ को गूगल पर सर्च कर रहे है वह स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखते है “वह अभी भी अपनी पत्नी को ढूँढ रहे हैं” उनका उन ट्वीट वायरल भी हुआ था जिसके जवाब में Shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल ने ट्वीट किया ” आपकी दुल्हन हम खोज देते हैं, मंत्रीजी ” जिसके जबाब में मंत्री जी ट्वीट का रिपली करते है “भाई हम बिंदास हैं , मेरी छोड़ो सलमान भाई का इंतज़ार है “ उनका उन ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वैसे बता दे गूगल पर Temjen Imna की वाइफ और उनके धर्म के बारे में काफी सर्च किया जा रहा है।

Temjen’s Social Media Accounts\

Facebook IdAlongImnaa
Twitter AccountAlongImna
Wikipedia PageTemjen Imna Along

Conclusion:-

दोस्तों आज हमेंने आपको बतया है की Temjen Imna Along Biography In Hindi में की कोन है Temjen Imna जो इतना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

दोस्तों यदि आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया पर अपने मित्रो साझा अवस्या करे ताकि हम ऐसा कंटेंट और ला सके।

FAQs

Q: तेमजेन इमना अलॉन्ग कौन हैं ?

Temjen Imna Along हमारे देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के Minister of Higher and Technical Education के मंत्री है

Q: तेमजेन इमना उम्र कितनी है

इनका जन्म 15 जनवरी 2020 और ये इस वक़्त 41 वर्ष के ह.

Q: तेमजेन इमना वाइफ का नाम?

ये अभी अविवाहित है

Q: तेमजेन इमना की धर्म के है?

हिन्दू

Leave a Comment