Khargosh kya khata hai ? | Rabbit kya khata hai

नमस्कार मित्रो, आपका स्वागत हमारी वेबसाइट Darkvilla में, दोस्तों कुछ लोगो को जानवर पालना बहुत पसंद होता है जैसे की कुत्ता, बिल्ली, खरगोश यह सब जानवर अच्छे होते है पर खरगोश इन सब में से काफी अच्छा होता क्योकि वो देखने में काफी क्यूट होता है।

दोस्तों वैसे खरगोश को कम ही लोग पलते है इसलिए लोग खरगोश के खान-पान की बारे में ज्यादा नही जानते की Khargosh kya khata hai और kya पीता है।

दोस्तों यदि आप भी खरगोश पालने या घर में लाने की सोच रहे तो इस पोस्ट में हम आपको समपूर्ण जानकारी देने वाले है की खरगोश को कैसे पाले, खरगोश क्या क्या खाता है और छोटे rabbit को क्या खिलाये।

दोस्तों इस पोस्ट में खरगोश को पालने की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे।

khargosh kya khata hai | खरगोश क्या खाता है?

दोस्तों जैसे की पता होगा की जब भी स्तनधारियो [ जो जीव नवजात को दूध पिला सके ] का बच्चा पैदा होता है तो उसका पहला आहार उसकी माँ का दूध होता है ।

जब भी खरगोश अपने बच्चे को जन्म देते है तो वह खरगोश अपनी माँ का दूध 7 से 8 हफ्ते तक पीता है इसी समय वह अपने बिल में रहता है जब छोटे खरगोश का पाचन तन्त्र मजबूत हो जाता है [ 6 से 7 हफ्ते ] तो वह बिल से बाहर निकलने लायक हो जाता है।

दोस्तों ध्यान देने वाली बात यह है की जब भी आप खरगोश को अपने घर लेके आये तो खरगोश के मालिक से पूछ लेने की खरगोश ने अपनी माँ दूध कितने हफ्ते तक पिया अगर मालिक यह जवाब दे की खरगोश ने 7 से 8 हफ्ते तक अपनी माँ का दूध पिया है।

तो आप समज जाना की खरगोश स्वस्थ है। मित्रो यदि खरगोश अपनी माँ का दूध 8 हफ्ते से कम पीता है तो उसके मरने के chances ज्यादा हो जाते है इसलिए छोटे खरगोश को उसकी माँ से दूर नहीं करना चाहिए 8 हफ्ते तक।

और यदि खरगोश 3 से 4 महीने का है तो एक बार खरगोश के मालिक से पूछ लेना की खरगोश को खाने-पीने में क्या देना है क्योकि खरगोश के बच्चे का पाचन तंत्र बड़े खरगोश के मुकाबले सवेदनशील होता है और खरगोश के बच्चे का खाना सेट होता है।

दोस्तों वैसे खरगोश मुख्यरूप से शाकाहारी होता है [ जो जीव मास-मीट न खाता हो ] और शाकाहारी ही भोजन करता है इसलिए खरगोश को खाने में घास, पत्ते खाना पसंद है।

पालतू खरगोश क्या खाता है ?

मित्रो जैसे की आप जानते है की खरगोश शाकाहरी भोजन ही खाता है इसलिए उनको खाने में हरी घास, सुखी खास, पत्ते, पत्तिय खाना पसंद है पर सवाल यह उठता है की कोनसी घास, पत्तिया खरगोश को ज्यादा पसंद है?

दोस्तों हम पहेले ही बता दे की अगर आप खरगोश को जो कुछ भी खिला रहे तो उसकी जाँच करले की खरगोश की आहार ठीक है या नही मतलव आप जो खिला रहे है उसमे आवश्यक पोषक तत्व है के नहीं।

दोस्तों हमारी जानकारी जुटाने के बाद हमने यह देखा की कुत्ते, बिल्ली के मुकाबले खरगोश ज्यादा सवेदनशील होते है और उनका ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है खासकर उनके खाने के बारे में ज्यादा सतर्कता रखनी पड़ती है।

यह भी पड़े :

Sirka kya hota hai | सिरका क्या होता है

Ventilator kya hota hai

दोस्तों सुखी खास और हरी घास यह दोनों घास आपके घर में खरगोश के लिए 24/7 उपलब्ध होनी आवश्यक है ताकि जब भी आपके खरगोश को भूक लगे तो वह उसे खा सके।

यह दोनों घास [ सुखी घास और हरी घास ] आपको अपने इलाके से मिल जायंगी और यदि नहीं मिले तो आप इन घासों को online भी मंगा सकते है Amazone, flipkart से।

खरगोश के लिए सबसे अच्छी घास टिमोथी घास है [Timothy grass] क्योकि इस घास में सबसे ज्यादा मात्र में फाइबर पाया जाता है जो की खरगोश के काफी अच्छा है।

Best Hay [ सुखी घास ] for Rabbit :-

Hayसुखी घास
Timothy grassटिमोथी घास
Meadow grassमीडो घास
Orchard Hay/Grassऑर्चर्ड घास
Herbal Hayहर्बल घास

Best Grass for Rabbit:-

Oat Grassओट घास
Wheat Grassगेहू की घास
Barley Hayजों की घास
Bromegrassब्रोमे घास

दोस्तों दी गई घासे खरगोश के लिए अच्छी है पर इन सब में से टिमोथी घास और मीडो घास काफी अच्छी है क्योकि इन दोनों घासों में सबसे ज्यादा मात्रा में फाइबर मिलता है जो की खरगोश के लिए फायदेमंद है। घास को देने से पहले ये सुनिश्चित करले की घास ताज़ी और खुशबूदार है के नहीं।

Khargosh kya khata hai
Khargosh ka baccha kya khata hai

khargosh ka baccha kya khata hai | Baby Rabbit kya khata hai

दोस्तों यदि आप पहली बार खरगोश को लेकर आए है या लाने की सोच रहे है तो आप के मन एक प्रश्न उठ रहा होगा और आप गूगल करके के पूछ रहे होंगे Baby Rabbit kya khata hai इसका जवाब में आपको इस पोस्ट में मिलेगा की आखिर khargosh ka baccha kya khata hai.

  • यदि आप का खरगोश 10 से 15 दिन का है तो उसे आप माँ का दूध दे सकते है।
  • और यदि आपका खरगोश 25 से 30 दिन का हो चूका है तो आप निचे दी गई चीज़े
  • खरगोश के बच्चे को पत्ता गोभी खूब शोक से खाते है [ ध्यान रहे यह केवल 25 से 30 वाले खरगोश के लिए है ]
  • छोटे खरगोश को अल्फाल्फा जरुर खिलाये क्योकि इसमें अवश्यक पोषक तत्व होते है जो खरगोश की ग्रोथ के महत्वपूर्ण।
  • खरगोश के बच्चे को गाजर खिला सकते है।
  • खरगोश के बच्चे को हरी घास खिला सकते।

दोस्तों दी गई लिस्ट के अनुसार आप खरगोश के बच्चे को यहे चीज़े खिला सकते है पर ध्यान रहे आपको देते वक़्त भोजन की जाँच करले ताकि खरगोश बीमार न पड़ जाय।

क्या खरगोश सब्जी खता है?

जी हां, खरगोश हरी सब्जी बहुत प्यार से खाता है। खरगोश को सब्जियों में गाजर ,पत्ता गोबी, ब्रोकली, पालक, तुलसी, धनिया, खीरा, ककड़ी, मटर, आदि खाने का बड़ा शोक है।

ब्रोकली में अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है जो आपके खरगोश के काफी फायदेमंद है पर ध्यान रहे खरगोश का आहर का हिस्सा 10-15 % ही रहे।

क्या खरगोश फल खाता है?

जी हा, खरगोश फल खाते है पर उन्हें फल ज्यादा पसंद नहीं है हा पर उन्हें सेब बहुत पसंद होते है। आप अपने खरगोश को आम, पपीता,सेब, नासपाती, कीवी, चेरी, आदि फल खिला सकते है पर इन सब की बाहरी त्वचा हटा कर ही दे।

नोट: ध्यान रहे फलो के बीज निकाल दे खासकर सेब का क्योकि सेब का बीज हानिकारक साबित हो सकता है।
क्या खरगोश पेलेट्स खाता है ?

जी हा खरगोश पेलेट्स खाता है पर ध्यान रहे आपको खरगोश की आहार का 5% ही पेलेट्स देना है आपको बाज़ार से अच्छी quality वाले पेलेट्स ही खरीदना है जैसे टिमोथी पेलेट्स , अल्फाल्फा पेलेट्स।

यदि आपका खरगोश 1 साल का है तो आप 1 चम्मच पेलेट्स ही दे।

खरगोश पानी पीता है या नहीं | Kya Khrogosh Pani peeta hai

जी है, खरगोश पानी पीता है

जब भी हम खरगोश को अपने घर लेके आते है पहली बार तो हमारी यह ही शिकायत होती है की मेरा खरगोश पानी नहीं पी रहा है?

तो हम उन लोगो को बताना चाहते है की खरगोश पानी पीता है एक स्वस्थ खरगोश को दिन में 350 मिली लीटर पानी की जरूरत होती है क्योकि वह ज्यादा भोजन कर लेता है जिस की वजह से उन चीजों से उसकी पानी की पूरती हो जाती है इसलिए आपका खरगोश पानी नहीं पीता है।

खरगोश को क्या नहीं खिलाना चाहिए?

दोस्तों अपने मन यह प्रश्न उठता होगा की खरगोश को क्या नहीं खिलाना चाहिए अगर आप खरगोश को पालने की सोच रहे या लाने की तो जानते है की क्या नहीं खिलाये।

  • खरगोश को चीनी नहीं खिलानी चाहिए
  • अपने खरगोश को कभी भी किसी भी फल के बीज नहीं खिलने चाहिए।
  • मिठाई नहीं खिलानी चाहिए।
  • चावल नहीं खिलाने चाहिए क्योकि यह पेट दर्द कर सकता है।
  • मक्का नहीं देने चाहिए क्योकि खरगोश इसे पचा नहीं सकता
  • मटर नहीं देना चाहिए।
  • प्याज, टमाटर, आलू शिमला मिर्च यह सब नहीं देना चाहिए।
  • मास-मच्छी नहीं खिलने चाहिए इससे इनका पेट फूलने लगेगा।
  • कोइसा सा भी फ़ास्ट फ़ूड न खिलाये।
  • काफी , चाय , दही, योगर्ट, माखन कुछ भी नहीं खिलाये

जंगली खरगोश क्या खाता है?

मित्रो आपके मन यह प्रश्न उठता होगा की आखिर जंगली खरगोश क्या खाता है तो इस प्रश्न का जवाब दे रखा है फिर भी एक बार फिर बतादे। जंगली खरगोश सुखी घास, हरी घास , पत्ते, पत्तिया यह सब खाता है।

FAQs on खरगोश क्या खाता है

Q: खरगोश क्या खाता है?

खरगोश मुख्यरूप से शाकाहारी होता है [ जो जीव मास-मीट न खाता हो ] और शाकाहारी ही भोजन करता है इसलिए खरगोश को खाने में घास, पत्ते खाना पसंद है।

Q: क्या खरगोश फल खाता है?

जी हा खरगोश फल खाता है

Q: खरगोश कौन सी घास खाता है?

टिमोथी घास, मीडो घास, ऑर्चर्ड घास, हर्बल घास

Q: खरगोश पानी पीता है या नहीं

जी बिलकुल खरगोश पानी पीता है

Q: सफेद खरगोश की उम्र कितनी होती है

8 वर्ष

Q: क्या खरगोश सब्जी खता है?

जी हां, खरगोश हरी सब्जी बहुत प्यार से खाता है।

Q: Baby Rabbit kya khata hai

खरगोश का बच्चा खाने में दूध, सुखी घास, हरी घास, पालक, यह सब बड़े सोक से खाता है।

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमें आपको खरगोश से हर एक सवाल का जवाब दिया है जैसे की Khargosh kya khata hai, khargosh ka baccha kya khata hai, खरगोश पानी पीता है या नहीं यह सब जानकारी इस पोस्ट में दी गई थी।

दोस्तों यदि आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया पर अपने मित्रो साझा अवस्या करे ताकि हम ऐसा कंटेंट और ला सके।

Leave a Comment